Jain Residential School For Girls : Where Academic Excellence Meets Timeless Jain Values.
परम पूज्य पंन्यास श्री चंद्रशेखर विजयजी महाराज साहेब द्वारा प्रेरित एवं Vardhaman Sanskar Dham द्वारा संचालित Tapovan School फिलहाल Ahmedabad, Navsari, Jamnagar, Mumbai और Bhayandar में स्थित है, जहाँ 4000+ से भी अधिक बच्चों को Education के साथ साथ Moral Values भी दिए जाते हैं.
Tapovan School, Navsari में अभी तक सिर्फ Boys के लिए Residential School की Facility उपलब्ध थी, जहाँ पर लड़के School Premises में ही रहकर Top Education के साथ साथ जीवन जीने की अलग अलग Skills और संस्कार भी प्राप्त करते हैं.
Jain Media पर हमें कई Parents की Queries आई कि Boys की तरह ही सिर्फ Jain Girls के लिए Residential School कब Open होगा? तो उन सभी Parents के लिए खुशखबरी है.
Tapovan Sanskardham द्वारा प्रस्तुत है ‘Jain Girls Residential School.’
पूरी Details आगे Article में जानेंगे, तो बने रहिए इस Article के अंत तक.
Structure
Jain Girls Residential School अभी Mumbai के Bhayandar वाली Tapovan School में शुरू हो रहा है लेकिन आगे जाकर इसे अलग अलग Cities में भी Expand किया जाएगा और साथ ही इसमें बालिकाओं को अच्छी से अच्छी सुविधाएं एवं Education के साथ साथ Moral Values भी दी जाएंगी.
पहले Basic Structure समझ लीजिए.
Tapovan School-Day Time School है, जहाँ लड़के एवं लड़कियां दोनों पढ़ते हैं. इन Tapovan Schools में CBSE Syllabus के तहत Academic Education दी जाती है.
Tapovan School से Topper Himanshiji जो CBSE Board के 22 लाख Students में से पूरे भारत में 5th और Mumbai में 2nd Rank लेकर आए थे, उनका कुछ समय पहले हमने Video देखा था, (Click Here To Watch) ये वही Tapovan School की हम बात कर रहे हैं.
इस Tapovan School, Bhayandar में अभी फिलहाल 1100+ Students पढ़ रहे हैं. यहाँ पर लड़कियों के लिए Residential School की व्यवस्था शुरू की जा रही है अर्थात् उनकी Academic पढ़ाई इसी Day Time School में होगी. तो यह एक प्रकार का Collaboration समझ सकते हैं.
Tapovan School और Jain Residential School For Girls दोनों वर्धमान संस्कार धाम के ही Initiatives है लेकिन Jain Residential School For Girls की बालिकाएं Academic Education Tapovan School से ही लेगी.
लेकिन Difference यह रहेगा कि Day Time School के Students के साथ नहीं बल्कि Jain Residential School For Girls के लड़कियों की Classes अलग होगी, Exclusively for Residential School Girls.
अब School का तो Schedule समझ में आता है लेकिन उसके अलावा क्या Schedule होगा, Security-Safety का क्या? उनका ध्यान कौन रखेगा? ऐसे कई प्रश्न हमारे दिमाग में भी आए.
तो Jain Girls Residential School के बारे में हमें कुछ Details मिली हैं, जिन्हें हम QnA के Pattern में सभी के साथ Share करना चाहते हैं.
Why Tapovan?
Q. 1. Parents को अपनी लड़कियों के लिए Jain Residential School क्यों Choose करना चाहिए?
A : Tapovan School में बालिकाओं को Academic Excellence, Spiritual Growth और Lifestyle Upliftment के त्रिवेणी संगम का Guidance Extremely Talented Life Coaches के द्वारा मिलेगा.
Personality और Social Skills का Development होगा, Latest Technology के साथ Computer, Maths और Science के Labs द्वारा शिक्षा दी जाएगी. English Medium एवं CBSE Board में Academic Education और Hindi या Gujrati में संस्करण दिया जाएगा.
Indoor-Outdoor Games और Sports Training, Library और Reading Room, सात्विक और पौष्टिक भोजन, Festivals और Cultural Celebrations किए जाएंगे, Guest Lectures और कई तरह के Workshops आदि ऐसी कई Facilities Tapovan School में Students को दी जाएगी.
Safety
Q. 2. Girls की Safety की क्या सुविधा रहेगी?
A : Tapovan School, Bhayandar में Ground + 7 Floors की Building है, जिसमें 1st से 4th Floor तक Tapovan School है और अभी के लिए 5th Floor से 7th Floor तक Girls के लिए Residential Areas बनवाए गए हैं. आगे जाकर इसे Extend किया जाएगा.
Girls का School Premises से बाहर जाना Allowed नहीं होगा. 5th से 7th Floor में Girls की Safety के लिए Female Security की व्यवस्था होगी और Girls के लिए Lift और सीढियां भी अलग बनवाई गई है जिससे वे Separately नीचे School में आ या जा पाएंगी.
Authorised व्यक्ति के अलावा किसी और को ऊपर जाने का Access नहीं रहेगा. 1st से 4th Floor की Security अलग रहेगी और School के Main Entrance की Security भी अलग होगी यानी Safety के लिए 3 Layer Security System यहाँ पर Provide किया जाएगा.
School Campus में हर जगह पर CCTV Surveillance भी मौजूद है जिससे पल पल की Safety पर निगरानी रखी जा सके.
Q. 3. बच्चियों की देखभाल में Guardian कौन होगा?
A : 20 Girls के एक Group में एक Female Guardian बच्चियों का ध्यान रखने के लिए Appoint की जाएगी. कोई भी Male Staff इस व्यवस्था का हिसा नहीं होगा. Residential School की सभी लड़कियां-Guardian की निगरानी में ही रहेंगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ होने का कोई Chance ही ना रहे यही पूरा प्रयास रहेगा.
Schedule
Q. 4. Girls के पूरे दिन का Schedule क्या होगा?
A : Monday से Saturday तक का यह Schedule रहेगा.
Morning 5 : 45 AM – जागना.
Morning 6 : 30 AM – सभी लड़कियां परमात्मा की सामूहिक संगीतमय अष्टप्रकारी पूजा करेंगी.
Morning 7 : 15 AM – सामुहिक सामायिक होगी जिसमें गाथा-स्वाध्याय आदि किया जाएगा.
Morning 8 : 30 AM – नवकारसी.
Morning 9 : 30 AM – School शुरू होगा.
Afternoon 12 : 30 PM – Lunch Time
Afternoon 1 : 00 PM – School
Afternoon 2 : 45 PM – Multipurpose Hall में Extra Curricular Activities करवाई जाएगी.
Afternoon 3 : 30 PM – अल्पाहार
Afternoon 3 : 45 PM – School Ground में Sports आदि Activities करवाई जाएगी.
Evening 4 : 30 PM – Multipurpose Hall में Group Activities होगी.
Evening 5 : 30 PM – चौविहार
Evening 6 : 45 PM-परमात्मा की आरती, मंगलदीवो, भक्ति आदि होगी जिससे पूरे दिन की थकान मिट जाए और मन को आनंद प्राप्त हो.
Evening 7 : 00 PM-Residential Area में Homework, Tuition, Remedials आदि.
Night 9 : 30 PM-Deep Sleep.
तपोवन विद्यालय में दीपावली और Summer Vacations दिए जाएंगे और पर्युषण के दिनों में School की तो छुट्टी रहेगी लेकिन पर्युषण की आराधना, संस्करण आदि As Usual On रहेंगे.
साल में 6 बार यानी July, August, September, December, January और February में Parents Meeting होगी.
Eligibility
Q. 5. Jain Residential School For Girls में Admission के लिए Age Limit क्या होगी?
A : अभी के लिए 10 वर्ष से ऊपर की लड़कियों के लिए यानी 5th से लेकर 7th Class तक की Girls के लिए यह Residential School खोला जा रहा है और आगे जाकर Age Limit को बढाया जाएगा.
तो अभी के लिए इतने Questions का हमने Answer दिया. इन Questions के अलावा भी अगर आपके मन में Jain Girls Residential School को लेकर कोई Questions हो, तो वह आप Comment Section में पूछ सकते हैं. हम Team को Queries Forward करके आप तक उन प्रश्नों के उत्तर पहुंचाने का हम प्रयास करेंगे.
इस Jain Residential School For Girls का Clear Goal यह है कि हमारे जिनशासन की बालिकाओं एवं युवतिओं में अच्छे से अच्छे संस्कारों का सिंचन हो जिससे आगे चलकर वे अपने शासन को, घर को, परिवार को, समाज को एवं देश को भी अच्छे और बेहतर तरीके से चलाने के काबिल बनें.
Tapovan Girls Residential School में Registration करवाने के लिए अथवा अधिक जानकारी के लिए इस Contact Information पर संपर्क कर सकते हैं.
Contact Information :
+91 73046 74385
+91 93777 70006