Dharamshala SCAM !
जैनों के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपयें Scam के नाम पर लूट लिए गए हैं और आज भी लुटे जा रहे हैं.
किस तरह हो रहा है यह SCAM?
एक व्यक्ति Google से जैन तीर्थ का Location ढूंढता है. साथ ही रहने के लिए धर्मशाला की Booking की Planning करता है. उसी समय Location के Comment Section में या QnA में किसी ने Contact Information डाली होती है.
यह व्यक्ति समझता है कि चलो इस पर Call करके Room की Booking कर लेंगे और वहां जाकर शांति से तीर्थ यात्रा करेंगे. Room की Online Booking के लिए इस नंबर पर वह व्यक्ति Contact करता है और Contact करते ही सामने से AC NON-AC Rooms का Rate एक आदमी भेजता है.
साथ ही Payment के लिए वो भेजता है QR Code. यह व्यक्ति बातचीत करके Advance Booking के लिए Rs. 2000-3000 Payment कर देता है और फिर कुछ दिनों के बाद उधर पहुँचते ही पता चलता है कि उस तीर्थ के धर्मशाला में Online Booking की व्यवस्था है ही नहीं!
जिस व्यक्ति को Payment किया था उसका इस तीर्थ की Office से कोई लेना देना ही नहीं है. फिर इस व्यक्ति को पता चलता है कि इसके साथ Fraud हो गया.
इसे कहते हैं SCAM!
PLEASE NOTE : किसी को LEGAL ACTION लेने की इच्छा हो इस कारण से Scammers के Numbers यहाँ इस Article में Publish किए जा रहे हैं, यदि आप उनसे संपर्क करके कुछ नुकसान करते हैं तो इसके लिए आप स्वयं ज़िम्मेदार होंगे.
एक व्यक्ति है श्रीपाल भाई. कुछ दिनों पहले वो भीनमाल (राजस्थान) गए थे 72 जिनालय की यात्रा के लिए. उन्हें वहां पर रुकने के लिए Room की Booking करनी थी. तो उन्होंने अपने एक परिचित व्यक्ति से उधर के धर्मशाला की Details मांगी.
श्रीपाल भाई के परिचित व्यक्ति ने Just Dial से Details निकाली और बिना Verify किए श्रीपाल भाई को भेज दी. श्रीपाल भाई ने सोचा कि परिचित व्यक्ति से जानकारी मिली है तो Information Fake नहीं होगी और इसलिए उन्होंने भी Details Cross Verify नहीं की.
उन्होंने इस नंबर पर Call करके Room Booking की Details मांगी.
सामने से एक अनजान व्यक्ति ने कहा कि ‘Sir आप जब आएंगे तब उस समय रात होने के कारण Office शायद बंद रहेगी तो आप अभी Online Booking करवा दीजिए और Advance Payment कर दीजिए, ताकि जब आप आ जाए तो आपको Watchman या अन्य कर्मचारी चाबी दे देगा आप सीधा रूम में जा पाएंगे.’
श्रीपाल भाई ने Rs. 1000 का Advance Payment कर दिया फिर Confirmation माँगा तो सामने से उसने कहा कि ‘Sir Payment आया नहीं है एक बार फिर से कर दीजिए हम जो भी है बाद में देख लेंगे.’
Scammer Mobile Number : +91 89537 96740
अब श्रीपाल भाई को Doubt हुआ तो उन्होंने ऐसे ही हवा में बोल दिया कि वो उधर Staff में मोहित भाई नामक व्यक्ति है उनसे पहले बात करवाइए, तो सामने से जवाब आया कि ‘वो Rounds पर गए है आते ही बात करवाते हैं.’
श्रीपाल भाई ने पकड़ लिया और कहा कि ‘भाई! आपने Scam किया है क्योंकि मोहित भाई नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं.’ तो सामने से Scammer ने गालियाँ देनी शुरू कर दी और कह दिया कि
जो उखाड़ना है उखाड़ ले तेरे पैसे तो गए समझ ले.
ये हालत सिर्फ राजस्थान की नहीं बल्कि पालिताना, मुंबई, बेंगलुरु, और गिरनार आदि में भी यही चल रहा है.
Fake Website!
गिरनार के बारे में Research किया तो हमारे होश ही उड़ गए. Elisha Jain नामक एक बहन ने हमें Email भेजा कि उनके साथ Fraud होते होते रह गया.
हुआ ऐसा कि Elisha बहन गिरनार की एक धर्मशाला के लिए Booking कर रहे थे और उनकी एक मित्र पालिताना की धर्मशाला के लिए Booking कर रहे थे. Co-incidence ऐसा हुआ कि Query के बाद दोनों को एक ही Number से Call आया, Same Number.
उन्हें लगा कुछ तो गड़बड़ है, Cross Check करने पर पता चला कि Google Maps में इन धर्मशाला के Locations पर Scammers ने अपने अपने Numbers डाल दिए हैं और भोले लोग इन्हें Official Information मानकर इनसे Contact करके, बिना Verify किए Advance Payment कर देते हैं.
Girnar Darshan के नाम से पूरी की पूरी दो Fake Websites ही चल रही है, एक Website में तो Girnar Darshan के Photos तक Use किए गए हैं ताकि लोग धोखा खाकर Online पैसे भर दे.
PLEASE NOTE : THIS WEBSITE IS FAKE
हमने Girnar Darshan के इस +91 94096 85999 Official Number पर Call किया तो पता चला कि ये लोग Online पैसे लेते ही नहीं है. आप सिर्फ Call पर Query कर सकते हैं, Room को Reserve कर सकते हैं लेकिन पैसे तो उधर जाकर ही देने पड़ते हैं. इसी तरह से उधर की व्यवस्था है.
ये दो Fake Websites देख लीजिए 👇
https://girnardarshanjaindharamshala.com/
https://girnardarshanjaindharamshala.org/
Official Website है : www.girnardarshan.com
ये रहा Official Contact Number : +91 94096 85999
Website पर Online Booking या Online Payment का कोई Option ही नहीं है. आपको Call करके ही Room Book करनी है और उधर जाकर ही Payment करना है.
Girnar’s Kantaba Dharamshala
Manish Jain नामक एक भाई का Email आया था. उन्होंने इसी तरह Girnar KantaBa धर्मशाला के बारे में Google Maps में देखा होगा और वहां से उन्हें ये वाला नंबर मिला : 7015440402.
Query करके Booking की और Advance Payment भी कर दिया. वहां पहुंचे तो पता चला कि वो लोग Online Booking और Payment लेते ही नहीं है, ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं है.
सबसे बड़ी Shocking चीज़ ये थी कि वहां पर एक Notice सबके लिए चिपकाया हुआ था जिसमें Gujarati में लिखा है कि ‘इस कांताबा धर्मशाला में Online Booking नहीं होगी’ सिर्फ Phone से Particular Date पर Rooms Available है या नहीं उतना Confirm कर सकते हैं, बाकी पैसों का लेनदेन तो वहीँ जाकर ही करना होता है.
Online Payment या Advance Payment का कोई System ही नहीं है. साथ ही Query के लिए एक Phone Number दिया गया है. दो मिनट के लिए तो हमें भी चक्कर आ गया क्योंकि ये नंबर और Fraud वाला नंबर एक जैसा लगा.
फिर पता चला कि Gujarati में जो नंबर दिया गया है उसमें 4th Digit 6 होता है.
यानी Official Number 7016 440 402 है और
SCAM वाला Number 7015 440 402 है.
सिर्फ एक Digit का फर्क बाकी सारे Numbers Same.
Manish Bhai ने हमें Email में लिखा है कि उन्होंने वहां पर Complaint भी की थी कि पूरे भारत से लोग आते हैं तो आप Common Language भी Use कीजिए क्योंकि Gujarati तो सभी को आएगी नहीं और इस तरह से Confusion के कारण अनेकों Scams और हो सकते हैं.
सिर्फ एक Digit अलग है Official और Scam वाले Number के बीच, कितनी Shocking बात है ना!
खैर, गिरनार की अन्य धर्मशालाओं को भी हमने संपर्क करने की कोशिश की, लगभग कोई भी Online Payment नहीं लेते. ये System यदि भविष्य में Update होता है तो सबसे पहले किसी परिचित ने इस तरह से Payment करके Booking की हो और उधर पहुंचे हो और पता चला हो कि व्यवस्था सही है Scam नहीं हुआ है और फिर हम करें तो समझ में आता है.
तब तक के लिए हमें इस तरह Online Payment किसी भी धर्मशाला के लिए करना ही नहीं चाहिए. हमें यह जानकारी मिली थी कि Hardly 2-3 बड़े जैन तीर्थ के अलावा बाकी कोई भी तीर्थ में इस तरह से Rooms के लिए Online Advance Payment की व्यवस्था है ही नहीं.
जहाँ पर ऐसी कोई व्यवस्था हो तो Online Payment करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से जानकारी लेनी ज़रूरी है जिसने ऐसा कोई Advance Online Payment उस धर्मशाला के लिए पहले कभी किया हो और वहां पर पहुँचने पर सही भी निकला हो तो Cross Verification is Must.
Palitana Dharamshala Booking SCAM
पालिताना में भी यही हो रहा है. MP के चित्रा बहन ने हमें जानकारी भेजी कि उनके एक Relative ने 29th Jan 2025 को Online Google Maps अथवा Just Dial से पालिताना की धर्मशाला अथवा भवन की जानकारी निकाली.
बिना Verification के उन्होंने 3rd Feb से 5th Feb के लिए Room की Booking कर दी. सामने से Scammer ने QR Code Etc Details भेजी और इन्होने Rs. 3300 का Payment कर दिया फिर पता चला कि इनके साथ बहुत बड़ा Scam हुआ है.
Shocking बात यह थी कि Scammer ने NEW RAJENDRA BHAVAN नाम से Invoice Generate करके भी भेज दिया. देखने पर लगेगा कि वाह ज़बरदस्त System है, लेकिन पहुँचने पर पता चलता है कि Scammer ने चूना लगा दिया.
एक भाई ने बताया था कि एक व्यक्ति ने काफी समय पहले आखा तीज के पारणे के लिए पूरी की पूरी धर्मशाला की Advance Booking कर दी थी और फिर उसे पता चला कि Scam हो गया.
We don’t know the exact figures but वो Amount एक लाख रुपये से भी ज्यादा था. यानी कि अब बात लाखों की नहीं शायद करोड़ों की हो चुकी है.
हाल ही में News में पता चला कि Shreya Mitra नामक एक महिला के साथ Hotel Booking के नाम पर 90 हजार से भी ज्यादा रुपयों का Scam हुआ था. इस महिला ने भी Google से Contact Information निकालकर बिना Verify किए Payment कर दिया था.
Source : Instagram
Online Information पर आंख बंद करके भरोसा करने जैसा नहीं है.
Verification is Must.
Solutions
Solution की बात करें तो सबसे पहले जो कोई भी इस तरह से तीर्थ यात्रा की Booking करते हैं, Rooms की Booking करते हैं, Regularly तीर्थ यात्रा करते हैं या नहीं भी करते हैं उनके साथ भी यह Article Share कीजिए. परिवार, Relatives Friend Circle में इस Article को Share कीजिए ताकि किसी के भी पैसे इस तरह से Scam में ना जाए.
सबसे बड़ी Problem ये है कि जिनके साथ Scams हुए हैं उनमें से ज़्यादातर लोगों ने Complaint दी ही नहीं, श्रीपाल भाई ने Complaint दी थी लेकिन उस बात को महीनों बीत गए और आज तक कुछ भी नहीं हुआ.
3000, 2000, 4000 Scam का Amount होता है तो लोग भी Lightly लेते हैं कि भाई Police Station और Bank के चक्कर लगाने पड़ेंगे और इतने समय में तो मैं जो पैसे गए हैं उनको फिर से कमा लूँगा.
हमने काफी समय पहले इसी तरह Tirth Yatra Scam को भी Expose किया था, उस Article को भी एक बार ज़रूर पढिएगा. उस समय भी जिनके साथ Scam हुआ था उन्होंने Complaint दी थी लेकिन आज तक कुछ हुआ नहीं. क्यों? पता नहीं.
एक Data के अनुसार वर्ष 2024 के 1st Five Months में 9.5 Lakh Complaints National Cyber Crime Portal पर Register की गई. Average हर 14 Second में एक Complaint. मासूम भारतीयों का इन पांच महीनों में Rs. 1750 करोड़ का नुकसान हो चुका है.
ये Data सिर्फ 5 महीनों का है तो सोचिए पूरे वर्ष का कितना होगा.
हम Digital तो हो रहे हैं लेकिन Safety कितनी है भगवान जाने. हर Online Information पर विश्वास मत कीजिए धर्मशाला के Location के नीचे Scammers अपना Contact Number डाल देते हैं और भोले लोग समझते हैं कि ये Official Number है.
कुछ Scammers ने तो Officially अपना Number Add कर दिया शायद इसलिए Just Dial में Official धर्मशाला के नाम पर Scammers की Contact Information मिलती है. इसलिए हम कहते हैं
Don’t Trust Everything You See Online.
Verification is Must!
ये Scammers पकडे जाने पर गंदी गंदी गालियाँ देते हैं और Complaint की बात सुनकर कहते हैं कि ‘जो उखाड़ना है उखाड़ ले, कुछ नहीं कर पाएगा, गए तेरे पैसे!’
इन Scammers को Police का बिलकुल भी डर नहीं है. Police Administration से हम Request करते हैं कि ऐसी Complaints को Track करके इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ये लोग Openly Phone पर आज भी Available है. UPI, Paytm आदि से Payment लेते हैं. अगर Police चाहे तो Track करके पकड़ भी सकते हैं. साथ ही किसी के साथ ऐसा कोई Scam हो तो तुरंत Cyber Crime 1930 पर Complaint देनी है. अथवा इस Website 👇 पर जाकर Online Complaint भी दे सकते हैं.
एक दुःख की बात यह पता चली कि लगभग सभी धर्मशाला की Offices को पता है कि उनके नाम से Scammers लोगों से पैसे ले रहा है और Scam कर रहे हैं. इन संस्थाओं के Trustees को जगाना होगा कि उनकी भी यह जिम्मेदारी बनती है कि Legal Advice लेकर Strongly ये Scams के खिलाफ Complaint की जाए और इन्हें बंद करवाए जाए.
जिन जिन मंदिरों में भवनों के, धर्मशालाओं के वे Trustees बने हैं उन्हें वहां Call करके जानकारी लेनी चाहिए तब पता चलेगा कि कितने Scams हो रहे हैं. पेढ़ी पर जो कर्मचारी बैठते हैं वो तो आसानी से बोल देते हैं कि “हमने हमारे Trustee को सब जानकारी दे दी है इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कर सकते.”
खैर, एक Trustee ने हमें आश्वासन दिया है कि वे एक Advocate से मिलकर Legal Action Plan कर रहे हैं ताकि Scammers के खिलाफ Action हो. इसी तरह अगर सभी संस्थाएं एवं उनके Trustees Action Mode में आ जाए तो ये बहुत बड़ी Problem Solve हो जाएगी.
हमारी यही इच्छा है कि किसी के साथ भी इस तरह का Scam नहीं होना चाहिए.
Please Remember,
“CROSS VERIFICATION IS MUST”
PLEASE NOTE : किसी को LEGAL ACTION लेने की इच्छा हो इस कारण से Scammers के Numbers यहाँ इस Article में Publish किए जा रहे हैं, यदि आप उनसे संपर्क करके कुछ नुकसान करते हैं तो इसके लिए आप स्वयं ज़िम्मेदार होंगे.