Tirth Yatra Scam!
Video में विस्तार से इस Fraud की सच्चाई बताई गई है, पूरा Video देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि किस तरह से तीर्थ यात्रा के नाम से जैनों से पैसे लिए जा रहे हैं.
Video में कुछ कारणों से हमें Phone Numbers Censor करने पड़े हैं, सरकार एवं प्रशासन को जांच में मदद मिले इसलिए यहाँ Jain Media की Website पर तीनों Posters देख पाएंगे, साथ ही सभी Posters पर दिए गए Mobile Numbers भी आप देख पाएंगे. हम सरकार से एवं प्रशासन से निवेदन करते हैं कि Fraud/Scam करनेवालों पर Strict Action लिया जाए.
इसलिए ऐसे Posters पर विश्वास ना करें, पैसे ना भेजें, और ऐसे Posters को WhatsApp Groups में Share भी ना करें.
आप सभी से निवेदन है जिस किसी के भी साथ ऐसा कोई Scam हुआ है तो Please https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर Complaint कीजिए ताकि इस तरह का कार्य कोई और फिर से करने की हिम्मत ना करें.
सरकार एवं प्रशासन से भी निवेदन है कि Please ऐसे लोगों पर Action लीजिए और जिस जिसने पैसे दिए थे उनके पैसे वापस लौटाए जाए. यह लोगों की मेहनत की कमाई है, हो सकता है पैसे देनेवालों में से कई लोग ऐसे होंगे कि जिनके घर में इतनी अच्छी Income ना हो लेकिन उन्होंने सोचा होगा कि चलो इतने सस्ते में कोई यात्रा करवा रहा है तो माता पिता को, दादा दादी को यात्रा करवा देते हैं. उनके दिल पर कितनी चोट पहुंची होगी.
Youth जो यह Article पढ़ रहे हैं, आप सभी से निवेदन है Please Ensure कि यह Article आपके Family Members, Relatives, Friends, खासकर बड़ी उम्र वालों के साथ Share कीजिएगा ताकि उनके साथ कोई इस तरह से ठगी ना कर पाए.
इस तरह से Please किसी को भी पैसे मत भेजिए, Poster आया है तो Check तो कीजिए कि कौनसे गुरु भगवंत है? कौनसा संघ है? किनकी निश्रा में हो रहा है? लाभार्थी कौन है? यदि संस्था है तो संस्था के बारे में Check कीजिए. Face to Face जाकर बात कीजिए. ऐसा कोई भी Random Poster घूम रहा हो, Authenticity Check किए बिना पैसे किसी को भी ना भेजें.
जागो जैनों जागो!!
जय जिनशासन
जय महावीर
These Scammers Need To Be Caught & They Should Refund The Hard Earned Money Of People ASAP 😡😡