Tapovan Topper, All India CBSE 5th Rank Himanshi Duggar’s Inspiring Story

पोवन विद्यालय, भायंदर की Topper Student हिमांशी दुग्गर की प्रेरणादायक कहानी.

Jain Media
By Jain Media 526 Views 6 Min Read
Highlights
  • तपोवन Student हिमांशी बहन को 99.40% Marks मिले जिसके कारण वे 2023-2024 Academic Year के Result के हिसाब से All India 5th Rank और Mumbai में 2nd Rank पर आई है. English, Sanskrit और Mathematics इन 3 Subjects में हिमांशी बहन को Full Marks आए हैं. 
  • परम पूज्य पंन्यास श्री चंद्रशेखर विजयजी महाराज साहेब द्वारा प्रेरित Tapovan Vidhyalaya फिलहाल Ahmedabad, Navsari, Jamnagar, Mumbai और Bhayandar में स्थित है, जहाँ 4 हजार से भी अधिक बच्चों को Education के साथ साथ Moral Values भी दिए जाते हैं. 
  • Tapovan Vidhyalaya के हर बच्चे का Academic Performance 60% से ज्यादा ही है. जी हाँ! और Tapovan Vidhyalaya की पांचों Branches का Result 100% आया है.

Tapovan School Topper Himanshi Duggar.

क्या आपने कभी ऐसे माता पिता को देखा है जो अपने बच्चे को कहे कि ‘बेटा बहुत पढाई करली, अब थोड़ी देर जाकर TV देख लो.’ जी हाँ, आज हम एक ऐसी ही होनहार Student के बारे में जानेंगे जिन्होंने All India CBSE Board Exams में 22 Lakh Students के बीच पूरे भारत में 5th Rank और पूरी मुंबई में 2nd Rank हासिल किया है! 

पूरी जानकारी के लिए बने रहिए इस Article के अंत तक. 

कई लोगों के मन में यह Doubt होता है कि “तपोवन आदि जैसे Schools में भेजने से उनके बच्चों को क्या Additional फायदें होंगे?” 

राजस्थान में नागौर और हाल मुंबई के मीरा भायंदर निवासी सुश्रावक महावीर भाई दुग्गर और उनकी धर्मपत्नी सविता दुग्गर की सुपुत्री हिमांशी दुग्गर ने एक बहुत बड़ा Achievement हासिल किया है. वह कैसे? तो हिमांशी नाम की यह 16 वर्षीय बालिका वर्धमान संस्कार धाम द्वारा संचालित तपोवन विद्यालय-भायंदर की Student हैं. 

परम पूज्य पंन्यास श्री चंद्रशेखर विजयजी महाराज साहेब द्वारा प्रेरित Tapovan Vidhyalay फिलहाल Ahmedabad, Navsari, Jamnagar, Mumbai और Bhayandar में स्थित है, जहाँ 4 हजार से भी अधिक बच्चों को Education के साथ साथ Moral Values भी दिए जाते हैं. 

अब बात करते हैं हिमांशी बहन की. 

उन्होंने इस साल February-March में 10th Standard के CBSE Board Exams दिए जिसमें उन्हें 99.40% Marks मिले जिसके कारण वे 2023-2024 Academic Year के Result के हिसाब से All India 5th Rank और Mumbai में 2nd Rank पर आई है. English, Sanskrit और Mathematics इन 3 Subjects में हिमांशी बहन को Full Marks आए हैं. 

हिमांशी बहन ने 9th Standard के बाद Summer Vacations में ही 10th की पढाई Start कर दी थी. School और Tution Time के आलावा भी वे घर पर 5 घंटे पढाई करती थीं और Exams से पहले वे दिन में 15 घंटे तक भी पढाई करती थी. कभी कभी तो उनके माता-पिता को उन्हें बोलना पड़ता था कि अब थोड़ी देर Rest कर लो. 

ऐसा नहीं है कि हिमांशी बहन Social Media या Mobile Phone का Use बिलकुल नहीं करती थी. पढाई के अलावा Rest के Time पर वे Mobile आदि देखती थीं लेकिन अपना Schedule और Timings Plan करके ही Social Media का Use करती. 

Timepass करना, Reels Scroll करना, Web Series Binge Watch करना आदि इन सभी Distractions से दूर रहकर और पूरे Focus के साथ, मेहनत से पढाई करने पर उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है. हिमांशी बहन आगे जाकर MBA करना चाहती हैं. सिर्फ पढाई में ही नहीं हिमांशी बहन Painting और Poetry में भी काफी Interest रखती हैं. 

यह तो हमने जाना हिमांशी बहन के Academic Success के बारे में लेकिन इसके अलावा वे धार्मिक अध्ययन और क्रिया में भी आगे हैं.

हिमांशी बहन को पंच प्रतिक्रमण, प्रभु वीर के 27 भव की ढाल, हालरडूं, भक्तामर आदि सूत्र आते हैं. उन्होंने मात्र 6 वर्ष की उम्र में वंदित्तु सूत्र और 11 वर्ष की उम्र में अतिचार याद कर लिया था और उनके परिवार में सबसे कम 13 वर्ष की उम्र में अट्ठाई यानी 8 उपवास भी उन्होंने ही किए थे. 

कई लोगों को ऐसा भी लगता है कि जो व्यक्ति धर्म की पढाई में आगे होता है वह Academics में पीछे रह जाता है, तो उन लोगों के लिए हिमांशी बहन एक Live Example है कि व्यक्ति Spiritual और Academics दोनों ही Fields में Equally अच्छा Perform कर सकता है.          

Jain Media पर आई Aryan Jeevan Shaili नामक एक Series में हमने कहा था कि Moral Values Based Schools Are The Need Of The Time. आज के जमाने में जहाँ बच्चे Social Media, OTT Platforms, Movies, Reels, Web Series आदि से Distract होकर अपने Academics पर Focus नहीं कर पाते हैं, कई Students Social Media Addiction के कारण Healthy Lifestyle Maintain नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से उनकी Academic Performance पर असर पड़ता है और उन्हें Lack Of Concentration, Boredom, Idleness जैसी Problems Face करनी पड़ती है. 

वहीँ दूसरी तरफ Tapovan जैसी Schools में सिर्फ Education ही नहीं बल्कि Education के साथ साथ, How To Live A Healthy Lifestyle? Moral Values, Importance Of Time, Time Management, Punctuality, Self Control, Distractions Management आदि कई Topics बच्चों को बहुत ही अच्छे तरीके से सिखाए जाते हैं जिसके कारण उनका Academic Performance Improve होता है और उन्हें पढाई और अन्य Skills में Expertise हासिल करने में मदद मिलती है. 

जानकारी के लिए बता दें कि Tapovan Vidhyalay के हर बच्चे का Academic Performance 60% से ज्यादा ही है. जी हाँ! और Tapovan Vidhyalay की पांचों Branches का Result 100% आया है यानी यहाँ का कोई भी बच्चा Fail नहीं हुआ है. इसे किसी Miracle से कम नहीं समझ सकते. 

Tapovan विद्यालय में Education भी Top Level है और Moral Values भी Top Level है और यही Tapovan की Uniqueness है. ऐसी Schools हर शहर में खुलनी चाहिए ऐसा हमें लगता है, जहाँ Academics और Moral Values दोनों को Priority पर रखा जाता है, जिससे बच्चा Intelligent भी बनता है और Wise भी.

Aryan Jeevan Shaili Series यहाँ पर देख सकते हैं: https://www.youtube.com/playlist?list=PLSWiAptP3QC6LViZmAsbmVwQDGtPEhY8u

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *