What you need to know about Date Rape Drugs!

Date - Rape Drugs के बारे में आपको क्या जानना चाहिए?

Jain Media
By Jain Media 32 Views 9 Min Read
Highlights
  • Date-Rape Drug में 3 प्रकार के Drugs आते हैं कि जो Liquid और Powder Form में होते हैं.
  • यह Drugs लेने के बाद व्यक्ति खुद की Body पर Control खो देता है, अपने होश खो बैठता है. होश आने पर भी उसे कुछ याद नहीं रहता कि उसके साथ क्या हुआ था.
  • इस Article के पीछे का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि सभी माता पिता एवं युवा वर्ग इस विषय के बारे में Aware और Alert हो पाए.

Date-Rape Drug !
क्या आपने इस बारे में कभी सुना है?

Recent Incident Of Date Rape Drugs

Status के नाम पर Pub-Parties में अपने बच्चों को भेजनेवाले माँ-बाप या Pub Party वाले लड़के लड़कियों की नींद उड़ा दे वैसी घटना कुछ समय पहले दिल्ली में घटी. द्वारका की 12वी कक्षा में पढनेवाली एक लड़की एक लड़के के साथ Instagram से Contact में आई और दोस्त बनी. दोनों के बीच Chatting हुई और दोनों ने मिलना तय किया. जब वे पहली बार मिले तब लड़के ने लड़की को Date-Rape Drug नाम की नशीली वस्तु दारु में मिलाकर दी और फिर उस Drug के असर से लड़के ने उसके साथ क्या किया उस लड़की को इसका कुछ भी पता नहीं चला.

कुछ दिनों के बाद उस लड़के ने इस लड़की को Call किया और पैसे मांगे. लड़की ने पैसे देने से इनकार किया तो उस लड़के ने लड़की के नग्न (Nude) Photos उसे भेजे और कहा कि ‘अगर पैसे नहीं दिए तो तेरे यह Photos Viral कर दूंगा!’ यह सब Photos उस लड़के के पास कैसे आए उसके बारे में इस लड़की को कोई Idea नहीं था. लेकिन फिर तो यह पैसों का सिलसिला चलता ही रहा और लड़की अपनी इज्जत बचाने के लिए घर से चोरी करके भी PayTM के द्वारा पैसे भेजती रही. 

अब उस लड़के के पाप का घड़ा भर चुका था. उसने एक दिन लड़की को Phone किया और कहा कि ‘तुझे मेरे दोस्त के साथ सोना होगा वरना…’ लड़की इस चीज़ को Accept करने के लिए तैयार नहीं हुई क्योंकि भारत के संस्कार कहीं न कहीं उसमें जीवित थे. वह वेश्या नहीं बनना चाहती थी और उसने हिम्मत जुटाकर यह पूरी घटना आखिरकार अपने माँ-बाप को बता दी. माता-पिता द्वारका पुलिस के पास गए और यह पूरी बात उन्हें बता दी. पुलिस ने उस लड़के को पकड़ लिया और आगे की प्रक्रिया चली. 

इस घटना से समझने जैसी बहुत सी चीजें हैं. 

Brahmadatta Chakravarti’s Example

शास्त्रों में ऐसी बात आती है कि जब ब्रह्मदत्त चक्रवर्ती-चक्रवर्ती बना तो उसके पहले के सालों में जब वह भटक रहा था, अपनी जान को बचाने के लिए भाग रहा था तब एक व्यक्ति ने उसकी मदद की थी और चक्रवर्ती ने कहा था कि ‘जब मैं चक्रवर्ती बनूँ तब तू मुझे तेरी एक इच्छा बताना. मैं वह पूरी करूँगा!’ ब्रह्मदत्त के चक्रवर्ती बनने के बाद उस मदद करनेवाले व्यक्ति ने अपनी इच्छा उसे बताई कि ‘मुझे चक्रवर्ती का भोजन मेरे पूरे परिवार के साथ करना है!’ पर ब्रह्मदत्त ने मना किया था कि ‘इसे खाने के बाद तुम्हें पता नहीं चलेगा कि तुम क्या कर रहे हो, यह सबको Digest नहीं होता है.’ लेकिन उस व्यक्ति ने चक्रवर्ती की बात नहीं मानी और आखिरकार वह भोजन किया. 

भोजन करने के बाद रात को बेटी-पिता, बेटा-माँ, सभी ने उस भोजन के प्रभाव से नशा चढ़ने पर आपस में दुष्कृत्य किया था यानी गंदा काम किया था. अर्थात् कि उस भोजन में ऐसा नशा था कि जिससे पता ही ना चले कि हम क्या कर रहे हैं. ठीक उस भोजन का ही नया रूप Date-Rape Drugs के रूप में आज बाहर आया है. 

What Are Date Rape Drugs?

यह Date-Rape Drugs है क्या? जिन्हें बचना है वे सावधान हो जाए! इस Date-Rape Drug में 3 प्रकार के Drugs आते हैं कि जो Liquid और Powder Form में होते हैं.

सबसे Problematic चीज़ यह है कि इनको किसी भी चीज़ के साथ मिलाने पर भी वे दिखते नहीं हैं और उससे बढ़कर उसका Taste भी नहीं है. यानी पानी पीने वाले को, जूस पीने वाले को, दारु पीने वाले को ऐसा लगेगा ही नहीं कि इसमें कुछ मिलाया गया हो. 3 प्रकार के Drugs वैसे तो Medicines में Use होते थे पर नशेड़ियों ने उसका Use लोगों की इज्जत लूटने में, उनको Torture करने में और ना जाने कितने ही Illegal धंधों में Use किया. 

वे 3 Drugs कौनसे हैं? आइये जानते हैं. 

1. GHB (Gamma-Hydroxybutyric Acid) – इसे Fantasy आदि अलग अलग नाम से भी जाना जाता है. यह Drug नींद की बिमारी को ठीक करने के लिए Use किया जाता है. 

2. Rohypnol (Flunitrazepam) – ये बेहोशी लाने के लिए Use किए जानेवाला 1mg Drug 8 से 12 घंटे तक व्यक्ति को बेहोशी में रखता है और ये Forget-me Pill आदि अलग अलग नाम से भी जाना जाता है. इस Drug का उपयोग दूसरों को परेशान करने के लिए बहुत ज्यादा होता है और यह बहुत ज्यादा Easily Available भी है. 

3. Ketamine – Depression को दूर करने के लिए Use किया जानेवाला यह Drug आपको पूरी दुनिया से अलग कर देता है और ये Special K, Vitamin K, Cat Valium के नामों से भी जाना जाता है. इसका नशा सबसे ज्यादा चलता है. इसको लेने के बाद पूरी एक दिन के लिए व्यक्ति दुनिया से उठ जाता है. 

यह सब जानकारी Already Internet पर Available है, इसलिए ऐसा मत सोचिएगा कि नाम पता चलने पर बदमाश लोगों Active होकर ये खरीदकर घटिया हरकतें करेंगे. उन्हें तो सब पता ही है, हमें नहीं पता है. आपको बता दें कि GHB और Rohypnol भारत में Banned है लेकिन Illegally Smuggle होते हैं और बेचे जाते हैं! 

ये तीनों Drugs जब दारु के साथ मिलाए जाते हैं तो इसका असर सबसे ज्यादा और भयानक होता है और इसको लेने के बाद व्यक्ति खुद की Body पर Control खो देता है. कई Cases में यदि मात्रा ज्यादा दी जाए तो व्यक्ति Coma में भी चले जा सकता है और होश खोने के बाद कुछ भी याद नहीं रहता और जब उसे होश आता है तब उसे पता नहीं चलता कि वह कहाँ है और क्या कर रहा है. 

How To Be Alert From Date Rape Drugs?

अब समझिए कि ऐसा कोई Drug, जब कोई Party करने जाए और किसी ने उसके खाने पीने की वस्तु में मिला दिया तो क्या हालत हो सकती है. खुद पर Control खोना यानी लड़का यदि बलात्कार भी करें तो भी लड़की Co-operate करेगी, इस हद तक का नशा चढ़ जाता है. 

सबसे बड़ी Problem यह है कि ज़्यादातर Cases में Known व्यक्ति के द्वारा ही यह घटिया हरकत होती है, वो Cousins भी हो सकते हैं, Friends भी हो सकते हैं, वासना का कोई रिश्ता नहीं होता. अनजान व्यक्ति से Normally हम चीज़ें Accept नहीं करते और Known व्यक्ति पर Blind Trust कर जीवन की बहुत बड़ी भूल लोग कर लेते हैं.

हमारी कितनी ही बहनों के साथ यह हादसा हो चुका भी होगा पर कोई भी बहन इस बात को लेकर आगे कैसे आएं? एक आँख विश्वास की होनी चाहिए, तो एक आँख विवेक की! एक आँख भरोसे की होनी चाहिए तो एक आँख शक की भी होनी चाहिए! वासना की इस दुनिया में अंधे लोगों का Accident होना तय है ऐसा कह सकते हैं.

शराब अब Normal होती जा रही है!

इज्जत, Status, Cool लगने के लिए दारु पीनेवाले मूर्ख लोग अपनी इज्जत, Status को यूँही कैसे लोगों के सामने रख देते हैं पता नहीं. कहीं Party में जाते जाते अपनी Party उठा तो नहीं दे रहे हैं ना? पहले व्यक्ति दारु पीता है, और फिर दारु व्यक्ति को पीता है, और दारु जब पीना शुरू करता है, तब दारु सिर्फ व्यक्ति को नहीं, उसकी Health, Body, पैसा, परिवार, Status, इज्ज़त सब कुछ पीता है! दारु से अपनी जीभ धोनेवाले अपना सब कुछ खो बैठते हैं.

दारु जैसे नशों में हम धंसते तो नहीं जा रहे हैं ना? यह सोचने जैसा है!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *