Are We HYPOCRITES Regarding Sheel Raksha ? – Web Virti Ep : 05

शील रक्षा में हमारा योगदान क्या?

Jain Media
By Jain Media 54 Views 8 Min Read

27th May 2024 को भरूच में 6 साध्वीजी भगवंत पर विहार के दौरान एक शख्स ने Belt से हमला किया और उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. 19th August 2024 के दिन भाभर तीर्थ के पास 2 दरिंदों ने साध्वीजी भगवंत के साथ छेड़छाड़ की. 

क्या यह सब सुनकर आपका खून खौलता है?
क्या साध्वीजी भगवंत की सुरक्षा के लिए कुछ करना चाहते हैं?
तो इस Article को अंत तक जरुर पढिएगा. 

Web Virti Episode 05 में आपका स्वागत है.

भरूच और भाभर की तो सिर्फ 2 घटनाएँ ही है जो हमारे सामने आई है. ऐसी तो कई घटनाएँ साध्वीजी भगवंतों के साथ आए दिन घटती है लेकिन वह जानकारी हम तक पहुँचती ही नहीं है. ऐसी घटनाओं के बारे में सुनने के बाद लोगों को बहुत गुस्सा आता है, Messages बनाकर सब लोग WhatsApp में Forward करते हैं और दो दिन बाद सब कुछ भूल जाते हैं. 

हाल ही में हुए Kolkata के RG Kar Hospital Rape Case में यह पता चला है कि आरोपी Adult Content देखने का Addict था और उसके Phone में कई Violent और घटिया Videos भी मिले हैं. 

सूरत के उमरगाम में एक 29 साल के व्यक्ति ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. Investigation के दौरान यह पता चला कि वह व्यक्ति Child Pornography देखने का Addict बन चुका था और फिर छोटी बच्ची के साथ उसने यह घिनौना काम किया. 

ऐसे सैंकड़ों Cases सामने आ चुके हैं. National Crime Record Bureau (NRCB) की Study के अनुसार भारत में 2017 से 2022 के बिच 1.89 Lakh Rape Cases दर्ज किए गए यानी Average देखने जाए तो हर घंटे 4 महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया.

Research से यह भी पता चला है कि जहां Violent और Vulgar Adult Content अधिक देखा जाता है, वहां Rape के मामले भी अधिक होते हैं. 

Digital World के इस दौर में Adult Content देखना इतना Common हो गया है कि Teenagers भी इस गंदगी को देखते हैं. छोटी उम्र में बच्चों के हाथ में अब Phones आ चुके हैं और माता-पिता को पता भी नहीं होता कि वे क्या देख रहे हैं. 

अगर एक 11-12 साल का लड़का Adult Content देखेगा, तो वह क्या सीखेगा? Adult Content में एक औरत को Object की तरह दिखाया जाता और वो देखकर ऐसा Perception बनता है कि बिना उसकी मर्जी के उसे किसी भी तरह Use कर सकते हैं, उसके साथ Violence, बलात्कार जैसी हर हद पार कर सकते हैं. भले वो Filmed हो लेकिन Impact Negative ही पड़ता है.

अब ऐसे बच्चों के मन में महिला के प्रति सम्मान, दया भाव, मैत्री आदि Qualities कहाँ से आएगी? वो तो औरत को मानव नहीं बल्कि एक Object की तरह ही देखेगा और गलत काम करने की ही प्रेरणा मिलेगी. 

Movies में भी बताए जाते बलात्कार अथवा Vulgar Scenes से देखनेवाले का Mind-Toxic और Corrupt होकर ही रहता है. आजकल Movies में ITEM SONGS, ITEM NUMBER नाम से लड़कियों को अर्ध नग्न अवस्था में नचाया जाता है और Songs भी बहुत Vulgar होते हैं. 

ITEM का अर्थ क्या होता है? और जानबूझकर Body Parts दिखाए जाते हैं, हमें Jain Media Platform की मर्यादा रखनी है वरना Scenes के साथ भी हम Expose कर सकते हैं. आखिर क्यों लड़कियां इस ITEM शब्द का विरोध नहीं करती पता नहीं!

एक तरफ तो स्त्री को लक्ष्मी-सरस्वती देवी का रूप कहते हैं और दूसरी तरफ उसी औरत को ITEM कहकर पुकारते हैं. खुद की बेटी को देवी का रूप माननेवाले, दुसरे की बेटी को अश्लीलता भरे Songs आदि में देखकर मजे लेते हैं. वाह भाई वाह, क्या Hypocrisy है. 

Shocking बात ये है कि खुद लड़कियां भी ऐसे Songs को Enjoy करती है और गाती है. जो चीज़ लड़कियों के लिए खतरा पैदा कर रही है उन्हीं को लड़कियां Enjoy कर रही है.

Women Objectification को Promote करनेवाला यह अश्लीलता भरा Objectionable Content कुछ लोगों द्वारा कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए Extreme रूप से Web Series में दिखाते हैं. 

इन लोगों ने OTT Platforms के माध्यम से महिला के साथ का हर रिश्ता अपवित्र रूप में दिखाया है, फिर चाहे वह Teacher हो, नौकरानी हो, बहन हो, माँ हो.. अर्थात् हर स्त्री को सिर्फ वासना भोगने की वस्तु के रूप में दिखाया जा रहा है और ये भविष्य के लिए बहुत खतरनाक बनता जा रहा है. 

ऐसे Content व्यक्ति को वासना से भर देते हैं और वासना से भरे लोग 3 साल की बच्चियों को नहीं छोड़ रहे हैं तो ऐसे में पूज्य साध्वीजी भगवंतों की, श्राविकाओं की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह ही है! 

हम क्या कर सकते हैं?
हमने Starting में एक सवाल पूछा था कि क्या आपको साध्वीजी भगवंतों अथवा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ करना है? तो जवाब सुन लीजिए. 

“Change Begins At Home”
समाज में बदलाव लाने से पहले खुद में बदलाव लाना आवश्यक है. ऐसा Content बनानेवालों का तो विरोध करना ही है लेकिन उससे पहले हमें देखना बंद करना होगा.

एक तरफ तो हम अगर रात रातभर Web Series-Adult Content आदि में औरत के साथ अपराध होते हुए Videos देखें और दूसरी तरफ हम दुष्कर्म के Case होने पर सड़क पर मोमबत्ती लेकर निकले, महिला सुरक्षा के नारे लगाए, Justice मांगे. यह Hypocrisy नहीं है तो और क्या है? 

अगर हम सच में अपने घर की बहु-बेटियों की रक्षा चाहते हैं, साध्वीजी भगवंतों की रक्षा चाहते हैं, दुनिया की सब महिलाओं की रक्षा चाहते हैं तो सबसे पहले हमें गंदा देखना बंद करना होगा. 

Cheater अगर खुद Cheating के खिलाफ आवाज उठाता है तो लोग उसे ढोंगी कहते हैं. गंदा देखने वाला गंदगी के खिलाफ आवाज़ कैसे उठा सकता है? तो बोलिए पूज्य साध्वीजी भगवंतों की रक्षा के लिए Adult Content-गंदी Web Series का त्याग करेंगे क्या?

भगवान श्री महावीरस्वामी के निर्वाण के 2550 वर्ष के निमीत्त Vulgarity, Violence & Wastage of Time से बचने के लिए विश्वभर से सैंकड़ों की संख्या में Web Virti से जुड़ने का यह Online Campaign है. 

निचे दी गई Website पर जाकर Form भरकर-50 दिन, 50 हफ्ते, 50 महीने अथवा 50 वर्ष के लिए Web-Series का त्याग करना होगा. 25th November 2024 के दिन प्रभु महावीर का दीक्षा कल्याणक दिवस है. इस दिन से Web Virti शुरू होगी. सभी तरह के OTT Platforms एवं उन पर आ रही अश्लीलता भी साथ में आ गई यह समझना है. 

Web Virti का नियम लेनेवालों में से Lucky Winners को 5 लाख रुपयें तक के इनाम दिए जाएंगे.

To Register for Web Virti Visit : https://hrudayodgaar.com/boycottwebseries/ 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *