Ratan Tata, Rakesh Jhunjhunwala’s Message to the Young Generation of Nation – Web Virti Episode 02

Ratan Tata, Rakesh Jhunjhunwala जैसे दिग्गज देश के Youth को क्या संदेश दे गए?

Jain Media
By Jain Media 21 Views 9 Min Read
Highlights
  • समय की कीमत पैसों से कई गुना ज्यादा है और इसलिए पैसों से समय को खरीदा नहीं जा सकता है.
  • रतन टाटा, राकेश झुनझुनवाला जैसे नामचीन दिग्गज भी पैसों से अपने जीवन को बढ़ा नहीं सके.
  • अपने कीमती समय की बर्बादी से बचने के लिए आज ही Web Virti से जुड़ें.

आपका Screen Time कितना है? हां जी आपका ही. 
Web Virti-Episode 02 में आपका स्वागत है.

कुछ समय पहले Publish हुई एक Report के अनुसार India में एक व्यक्ति दिन के 24 घंटे में से Average 7 घंटे तक Mobile का Use करता है जो कि American और Chinese लोगों से भी ज्यादा पाया गया है यानी 7 घंटे से भी ज्यादा का Screen Time. संडास में भी लोग फ़ोन को नहीं छोड़ना चाहते. 

मान लेते हैं कि एक व्यक्ति की उम्र 100 साल की है और अगर दिन के 24 घंटे में से व्यक्ति 8 घंटे यानी 1/3rd Time Phone Use करें तो उसकी Life का 1/3rd Time यानी 33 Years तो Phone चलाने में ही निकल जाएंगे और यह 33 Years उसे कभी वापस नहीं मिल सकते हैं. 

ऐसा कहा जा सकता है कि Digital Media और OTT Platforms आने के बाद से Mobile का Usage दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. OTT Platforms पर परोसी जानेवाली अश्लीलता भरी Web Series का Trend बढ़ता जा रहा है और साथ ही उन्हें Binge Watch करने का भी, Binge Watch यानी लगातार देखना. 

इन Web Series को इतने Engaging Manner से प्रस्तुत किया जाता है कि व्यक्ति एक Episode होने के बाद दूसरा-तीसरा-चौथा-पांचवा देखता ही चला जाता है-रुकने का नाम ही नहीं लेता और उस व्यक्ति का Screen Time भी कब 1 घंटे से 7 घंटे तक पहुँच जाता है, उसे पता नहीं चलता. 

साथ में ये लोग परोसते हैं गंदगी जिससे लोगों की आँखें हटे ना यानी Time Waste के साथ साथ बर्बादी Free. एक OTT Platform ने लोगों की Binge Watch की इस आदत को Analyse करने के लिए एक Study की जिसमें यह पता चला कि इस Platform के 61% Users Binge Watch करते थे. 

World Health Organisation ने जरुरत से ज्यादा Screen Time वाले लोगों को Sedentary Behavior यानी Inactive Category में रखा है, उसका कारण यह है कि Binge Watch करनेवाला व्यक्ति Mental रूप से इतना थक जाता है, Exhaust हो जाता है कि वह Physical Activities से दूर भागने लगता है और आलसी इंसान की तरह पड़े रहता है और आलसी इंसान का भविष्य कभी भी अच्छा नहीं होता.

आज की Young Generation, जो कि इस देश का Future है, शासन का Future है, आज की यह युवा पीढ़ी Web Series के नाम पर बिक रही Vulgarity और Violence से भरे Unproductive और Zero Knowledge Content को Consume करने में अपना कीमती समय Waste कर रही है, ऐसा कहना गलत नहीं होगा.   

Famous English Writer William Penn ने कहा है ‘Time is what we want most but what we use worst.’ एक बार जो समय चला जाता है, बीत जाता है, वह कभी वापस नहीं आ सकता है. 

कई लोगों को ऐसा लगता है कि “Money can buy everything, पैसा सब खरीद सकता है” लेकिन यह एक भ्रम है क्योंकि चाहे व्यक्ति के पास कितना भी पैसा क्यों ना हो, वह कितना ही बड़ा Billionaire क्यों ना हो लेकिन वह समय नहीं खरीद सकता है. क्या किसी को कहते सुना है कि ‘भाई एक हज़ार रुपये लो और मेरे जीवन के 24 घंटे दे दो?’

हाल ही में भारत के बहुत बड़े उद्योगपति, Tata Group के Chairman Ratan Tata का 86 वर्ष की उम्र में निधन हुआ. India के Top Businessmen में से एक और Billionaire रतन टाटा एक मिनट में करोड़ों रूपए खर्च करने की ताकत रखते थे लेकिन फिर भी वे अपने जीवन को कुछ वर्षों के लिए तो क्या एक मिनट भी बढ़ा नहीं सके. 

‘मौत, ये रख पैसे, तू बाद में आना’ ऐसा नहीं कह सके या पैसों का इस्तेमाल करके अपनी उम्र को कम नहीं कर सके क्योंकि समय को पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है. पैसों से लीपापोती करके उम्र कम दिखाई जरूर जा सकती है लेकिन उम्र कम नहीं की जा सकती है. 

समय की कीमत बहुत ज्यादा है और यह कीमती समय हम बर्बाद तो नहीं कर रहे हैं ना? खुद से पूछना होगा.

Indian Share Market के Billionaire Investor Rakesh Jhunjhunwala जिन्हें India का Big Bull भी कहा जाता है, वे Investment की Tips देने के लिए मशहूर थे. अपने जीवन के आखरी समय में एक Interview में उन्होंने कहा था कि 

आज मैं मेरी Life की सबसे Important Investment Tip देनेवाला हूँ, लेकिन उसमें पैसों की नहीं, समय के Investment की जरुरत पड़ेगी. मैंने अपनी पूरी जिंदगी पैसों के Investment में लगा दी लेकिन अपनी सेहत में कभी समय Invest नहीं किया. मैं तो नहीं कर पाया लेकिन मैं चाहता हूँ कि आप सभी समय का Investment सही जगह पर जरुर करें.

क्या राकेश झुंझुनवाला को पैसों की कमी थी? नहीं ना! मृत्यु के समय 5.8 Billion Dollars के करीब उनके पास संपत्ति थी. आज का हिसाब देखने तो लगभाग 48000 करोड़ रुपये. तो फिर वे पैसे देकर अपनी Health को क्यों नहीं खरीद पाए? क्या वे अपनी जिंदगी के बीते हुए समय को वापस लाकर अपनी सेहत को सुधार पाए? नहीं ना! क्योंकि पैसों से समय नहीं ख़रीदा जा सकता है. 

Daily 1 करोड़ 8 लाख स्वर्णमुद्रा यानी 1 साल में 388 करोड़ 80 लाख स्वर्णमुद्रा का दान देनेवाले तीर्थंकर परमात्मा महावीरस्वामी प्रभु के अंतिम समय में नक्षत्र की कुछ Problem होने से इंद्र महाराजा ने प्रभु से विनंती की कि ‘हे प्रभु! आपके निर्वाण का समय कुछ क्षण बढ़ा दीजिए Problem Solve हो जाएगी.’ तब प्रभु ने उत्तर दिया कि 

“न भूतो न भविष्यति!”
यानी ना कभी ऐसा हुआ है और ना ही होगा. 

स्वयं तीर्थंकर परमात्मा भी समय को घटा या बढ़ा नहीं सकते तो समय की Value कितनी है वह हम समझ गए होंगे. समय पैसों से भी कई गुना ज्यादा Important है और इतने कीमती समय को Web Series-Binge Watching-OTT Platforms-Adult Content पर Waste करना कितना सही है? 

आज अगर यदि हम कहें कि हमें वापस अपने बचपन में जाना है या कोई 30s वाला व्यक्ति कहे कि मुझे अपने 20s में वापस जाना है, कोई 50s वाला व्यक्ति कहे कि मुझे 30s में वापस जाना है, तो क्या यह Possible होगा? बिलकुल नहीं. तो फिर दिन के 5-7 घंटे मोबाइल में बर्बाद करना कितना सही? ऊपर से गंदगी देखना यानी बर्बादी Pro Max.

हर एक व्यक्ति को सोचना होगा कि आज का हमारा यह Precious Time Web की दुनिया में लगा देंगे और 5 या 10 साल बाद इस Time को वापस लाने की सोचेंगे तो भी हमें यह वापस नहीं मिलेगा इसलिए अब Choice हमारी है. हम होशियार है या मूर्ख ये अब हमारी सोच पर निर्भर करता है.

आप अपना Screentime Comments में ज़रूर बताइयेगा.

भगवान श्री महावीरस्वामी के निर्वाण के 2550 वर्ष के निमीत्त Vulgarity, Violence & Wastage of Time से बचने के लिए विश्वभर से सैंकड़ों की संख्या में Web Virti से जुड़ने का यह Online Campaign है. 

Hrudayodgaar.com Website पर जाकर Form भरकर-50 दिन, 50 हफ्ते, 50 महीने अथवा 50 वर्ष के लिए Web-Series का त्याग करना होगा. इसे हम Web-Virti कहेंगे. Virti यानी अटकना, रुकना. 

25th November 2024 के दिन प्रभु महावीर का दीक्षा कल्याणक दिवस है. इस दिन से Web Virti शुरू होगी. सभी तरह के OTT Platforms एवं उन पर आ रही अश्लीलता भी साथ में आ गई यह समझना है. 

Web Virti का नियम लेनेवालों में से Lucky Winners को 5 लाख रुपयें तक के इनाम दिए जाएंगे.

To Register for Web Virti Visit : https://hrudayodgaar.com/boycottwebseries/ 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *