Vihar Police Suraksha
जैन साधु साध्वीजी भगवंत की Lifestyle का एक मुख्य Part है विहार यानी पैदल यात्रा और विहार के दौरान गुरु भगवंतों की Safety को Ensure करने के लिए भक्तियोगाचार्य प.पू. आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय यशोविजयसूरिश्वरजी म.सा. के लघुभ्राता प.पू. आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय मुनिचंद्रसूरिश्वरजी म.सा. द्वारा प्रेरित Vihar Police Suraksha (VPS) Group के माध्यम से गुरु भगवंतों को विहार के दौरान Police Protection Provide कराने का अद्भुत कार्य किया जा रहा है.
यह Article या इसकी Details पूज्य साधु-साध्वीजी भगवंतों तक पहुंचनी बहुत ही ज्यादा Important है. इसलिए आपके आस पास में रहे हुए अथवा परिचित गुरु भगवंतों को और विशेषकर साध्वीजी भगवंतों तक इसकी जानकारी अवश्य पहुंचाइएगा.
आइए जानते हैं VPS किस तरह काम करता है, सिर्फ 8 Points में.
बने रहिए इस Article के अंत तक.
1. सबसे पहले गुरु भगवंत किस Route से विहार करनेवाले हैं वह, गुजरात राज्य में 4-5 दिन का Route 24 Hours पहले Members को भेजा जाता है और अन्य States में 48 Hours पहले Members को Vihar Route भेजा जाता है.
उसमें अगर गुरु भगवंत पहली बार इस सेवा का लाभ ले रहे हैं तो उन्हें Members द्वारा एक सुरक्षा Code Number दिया जाता है जो कि उनका File Number रहता है और अगली बार जब गुरु भगवंत विहार Route भेजते हैं तब उन्हें वह सुरक्षा Code भी Route के साथ लिखकर भेजना होता है.
2. इसके बाद VPS के Internal Office द्वारा Incoming और Outgoing Letters तैयार किए जाते हैं और फिर VPS की Technical Team द्वारा उसे Government Format में Type किया जाता है.
3. VPS की Email और Fax Department इन Typed Letters को Verify करने के बाद District और State Wise जहाँ का विहार Route हो, वहां Email और Fax के माध्यम से भेजते हैं. ये Letters District और State Officials द्वारा Check होने के बाद जहाँ जहाँ विहार होनेवाला है, वहां के स्थानिक Police Station में आते हैं.
4. VPS की Follow up Team State Police Station, District Police Station और स्थानिक Police Stations में Calls करके Letter मिला या नहीं उसकी जानकारी लेते हैं और Government Office Closing Time यानी 6 बजे से पहले ये Process VPS Members द्वारा Complete किया जाता है.
5. VPS की Update Team द्वारा अगले दिन कौन-कौनसे महात्मा का विहार है? उनका नाम, विहार सुरक्षा Code, Contact Information, विहार Route आदि Details रात के समय में ही अच्छी तरह से संभालकर रख दी जाती है.
6. VPS की Follow up Team रात को ही एक बार Police Control Room में Call करके ‘कौनसे महात्मा किस Route से विहार करेंगे?’ आदि जानकारी Confirm करवाते हैं जिसके बाद VPS के Members को Control Room द्वारा जो Police Officers गुरु भगवंत के साथ सुबह विहार में जानेवाले हैं, उनकी Contact Details देते है.
7. यदि सुबह विहार के समय कोई गुरु भगवंत का विहार Delay होता है या Cancel होता है या जिन महात्मा ने सुरक्षा ली है वो ना जा पाए और कोई अन्य महात्मा जिनके पास सुरक्षा नहीं है, वो विहार के लिए निकले हों तो महात्मा या Police Officers VPS Team से Contact करते हैं
VPS Team सुबह 4 बजे से 7 बजे तक इस कार्य में सक्रीय रूप से कार्यरत रहती है. VPS द्वारा गुरु भगवंतों को सुबह और शाम के विहार में Police Protection के अलावा छ’रि पालित संघ के दौरान भी Police Protection Provide करवाई जाती है.
8. जब विहार शुरू होता है तब और विहार करके Destination पर पहुँचने के बाद Police Officers-VPS Team को Call करके Inform करते हैं जिससे गुरु भगवंतों की Safety बनी रहती है.
अभी साधु जीवन में मुख्य जिस चीज़ का डर श्रावकों को रहता है, उसे ख़त्म करने के लिए विहार सुरक्षा का यह अद्भुत कार्य चल रहा है जिससे विहार के दौरान और विहार करके जहाँ गुरु भगवंत रुके हैं, वहां भी वे सुरक्षित रहें ऐसी व्यवस्था All over India Vihar Police Suraksha Group द्वारा की जा रही है.
VPS से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए Contact Information पर संपर्क कर सकते हैं.
All India
Moxesh Modi : +91 80009 57127
Simit Gandhi : +91 94281 00234
Emergency Contact Details for Gujarat
Arkesh Vora : +91 63523 10383
Ruchit Shah : +91 85301 02042
Harshit Sadhani : +91 9925280558
Emergency Contact Details for Other States (Rajasthan, M.P., Maharashtra, Karnataka etc)
Dhaval Vadecha : +919265933532
Supal Parikh : +919428396297
Moxesh Doshi :- +91 78019 76970