A Silent Man With A Terrifying Past | U-Turn Episode 01

एक साधारण दिखने वाला युवक और अंदर छुपा डरावना सच.

Jain Media
By Jain Media 53 Views 5 Min Read

2023 की एक ऐसी घटना जो कईयों को हिलाकर रख देगी!

प्रस्तुत है U-Turn Series का Episode 01

25th November 2023 की यह घटना है। परम पूज्य गणिवर्य श्री गुणहंस विजयजी महाराज साहेब का चातुर्मास विजयवाड़ा में था।

एक 30 साल का युवा आया उसने सादे कपडे पहने थे, मुख पर थोड़ी उदासीनता थी और उसने कहा कि ‘महाराज साहेब मैं हैदराबाद से आया हूँ और पूज्य देवर्षिरत्न विजयजी महाराज साहेब ने यह पत्र दिया है।’

उस पत्र में लिखा था कि ‘यह युवान यहाँ उपधान करने के लिए आया है, गुजराती है, इसे उपधान में बैठने देना।’ पूज्य गुणहंस विजयजी महाराज साहेब ने सोचा कि कोई मुमुक्षु होगा और फिर चातुर्मास के अंतिम दिन थे तो ज्यादा बात नहीं हुई।

1st December 2023 के दिन श्री अरिहंतधाम तीर्थ में उपधान शुरू हुए, इस युवान ने भी उपधान में प्रवेश किया, उसका नाम था भाविन। भाविन भाई हर रोज़ के पांच प्रवचन जो हो रहे थे उसमें Present रहते, सभी आराधना भी अच्छी तरह से कर रहे थे। 

इन प्रवचनों में पश्चाताप, आलोचना वगैरह की बातें भी अनेकों बार आई। कई आराधक भव-आलोचना ले रहे थे। 

Please Note : भव आलोचना यानी सरल भाषा में कहे तो Confession, अपने अभी तक के किए हुए सभी पापों का गुरु भगवंत के पास Confession करना और उसका प्रायश्चित्त लेना यानी Basically खुद को खाली करना। 

उपधान के 35 दिन बीत चुके थे। उपधान के कुछ आराधकों ने एवं अन्य महात्माओं ने भी पूज्य गुणहंस विजयजी महाराज साहेब को कहा कि ‘साहेबजी, यह भाविन भाई कुछ बोलते नहीं है, Mingle नहीं होते हैं, अकेले अकेले रहते हैं, बात करने जाए तो Response भी बहुत कम देते हैं।’

दरअसल यह भाविन भाई बहुत कम बोल रहे थे, कोई Complaint नहीं, जो मिला जैसा मिला चुपचाप वापर लेते थे यानी खा लेते थे। महात्मा को लगा कि ठीक है कम बोलने के स्वभाव वाले भी लोग दुनिया में होते ही है, इसलिए यह कोई चिंता का विषय नहीं लगता।

कुछ ही दिनों के बाद भाविन भाई पूज्य गुणहंस विजयजी महाराज साहेब के पास आए और बोले कि ‘मुझे भव आलोचना देनी है।’ ऐसा कहकर 2 Notebooks दे दी। महात्मा ने कहा कि ‘मैं पढ़कर प्रायश्चित्त देता हूँ।’ 

जब महात्मा ने उनकी Notebooks पढनी शुरू की तो एक भयंकर इतिहास प्रगट हुआ। भाविन भाई क्यों कम बोलते थे, उसका गहरा रहस्य इस भव आलोचना में, इन Notebooks में छुपा हुआ था।

कम बोलनेवाले भाविन भाई ने बिना कोई माया-कपट किए, बिना कुछ भी छुपाये 120 Pages लिखे थे। किसी के भी पाप Normally Public नहीं किए जाते हैं, क्योंकि सब लोग उसको पचा पाए ऐसी Possibilities बहुत कम होती है। 

लेकिन भाविन भाई ने अपनी Life में क्या बड़ी गलती की उसको लेकर पूज्य गुणहंस विजयजी महाराज साहेब ने जितना हम सभी के जानने योग्य है उसको लेकर एक पुस्तक (Book) लिखी है “U-Turn” जिसमें भाविन भाई के जीवन की कुछ हिला देनेवाली बातें लिखी है। 

इस पुस्तक को हम U-Turn Series के माध्यम से देखेंगे..  

भाविन भाई ने ऐसी कौन-कौनसी बड़ी गलतियाँ अपनी Life में की थी, जिसके कारण सिर्फ खुद भाविन भाई को ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता को भी भयानक तकलीफ उठानी पड़ी। ऐसी ही गलती आज के कुछ युवा भी कर रहे हैं। 

यह Series ख़ास उन लड़कों के लिए हैं जो Easy Money या फिर पैसों के लिए Shortcut लेने का सोचते हैं। जब भाविन भाई ने ऐसे Shortcuts लिए तो उन्हें किस हद तक जाना पड़ा, क्या कुछ उन्हें Face करना पड़ा जानेंगे अगले Episode से।

इसलिए आज के Youth के लिए यह एक Eye Opening Series होनेवाली है। आपको तो यह Series देखनी ही है साथ ही आपके आस पास कोई युवा हो तो उन्हें भी Recommend कर सकते हैं। 

Stay Tuned..

–> यदि आप “U-Turn” Book की Soft Copy यानी PDF Online पढना चाहते हैं तो नीचे दी गई Link पर Click कीजिए 👇 

https://drive.google.com/drive/u/0/mobile/folders/1hCZylVMmLQC7MFcOfu3kYiMjm_fSCsX6

–> यदि आप “U-Turn” Book की Hard Copy प्राप्त करना चाहते हैं तो इस Link पर Click कीजिए 👇

https://docs.google.com/spreadsheets/d/1kYmewidnxHbz6qC6YB8-fJqAx5GsmuduE3VoLI-LMms/edit?gid=0#gid=0

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *